Share Market News Today in Hindi - 29 july 2022 | 8 Stocks Big News | Stock 24x7 News
Table of Contents :-
1) Sona Blw Q1 Result
2) Shriram transport finance results
3) aavas financiers results
4) Adani Capital IPO
5) Bajaj finserv Q1 results and bonus share
6) Vedanta Q1 Result
7) Dr Reddy Q1 Result
9) Paytm Share News
Sona blw q1 result
32940 करोड़ की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी Sona blw precision ने अपना जून तिमाही का q1 result जारी किया ।
इस तिमाही कम्पनी को 589 करोड़ की sales हुई जो कि पिछले वर्ष के इसी तिमाही में हुई 501 करोड़ से 18% ज्यादा है । वही कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 550 करोड़ की सेल्स हुई थी ।
अगर नेट प्रॉफिट की बात करे तोह कम्पनी को इस तिमाही में 76 करोड़ की नेट प्रॉफिट हुई जो कि पिछले वर्ष इसी तिमाही में हुई 82 करोड़ से 8% हैं ।
आज Sona blw precision का शेयर 2.48% चढ़ कर 564 रुपये पर बन्द हुआ ।
Shriram transport finance results
39562 करोड़ की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी shriram transport ने अपना जून तिमाही का q1 result जारी किया ।
इस तिमाही कम्पनी को 5145 करोड़ की sales हुई जो कि पिछले वर्ष के इसी तिमाही में हुई 4648 करोड़ से 11% ज्यादा है । वही कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 5082 करोड़ की सेल्स हुई थी ।
अगर नेट प्रॉफिट की बात करे तोह कम्पनी को इस तिमाही में 967 करोड़ की नेट प्रॉफिट हुई जो कि पिछले वर्ष इसी तिमाही में हुई 170 करोड़ से तीन गुना ज्यादा हैं ।
आज Shriram transport का शेयर 0.70% चढ़ कर 1461 रुपये पर बन्द हुआ ।
aavas financiers results
अट्ठारह हजार करोड़ की मार्केट कैपिटल वाली कंपनी आवास फाइनेंशियर्स ने अपना जून तिमाही का q1 result जारी किया ।
इस तिमाही कंपनी को कुल 353 करोड़ की sales हुई जो कि पिछले वर्ष के इसी तिमाही में हुई 272 करोड़ से 30% ज्यादा है । वही कंपनी को जनवरी से मार्च तिमाही में 365 करोड़ की सेल्स हुई थी ।
अगर नेट प्रॉफिट की बात करे तोह कम्पनी को इस तिमाही में 89 करोड़ की नेट प्रॉफिट हुई जो कि पिछले वर्ष इसी तिमाही में हुई 59 करोड़ से 34% ज्यादा हैं ।
आज aavas financiers ltd का शेयर 3.38% चढ़ कर 2362 रुपये पर बन्द हुआ ।
Adani Capital IPO
दोस्तों खबर है कि एक प्राइवेट ऋण दाता बैंक जो कि एशिया के सबसे धनी व्यक्ति गौतम अडानी द्वारा समर्थित है जल्दी अपना 15 100 करोड़ों का आईपीओ ला सकती है यह आईपीओ 2024 तक बाजार में आ सकता है
अदानी कैपिटल के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव गौरव गुप्ता ने कहा की शैडो बैंक में अदानी कैपिटल की 10% की हिस्सेदारी है जो की कंपनी इस आईपीओ के तहत ऑफर फॉर सेल के जरिये पेश करेगी इस हिस्सेदारी का वैल्यूएशन 2 बिलियन डॉलर रह सकता है
Bajaj finserv Q1 results and bonus share -
अपने शेयरधारकों को reward के रुप में, वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के subdivision के प्रस्ताव के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस घोषणा और कंपनी के Q1 result के बाद इसका स्टॉक बीएसई पर 10% चढ़ कर 14642.05 पर बन्द हुआ ।
आपको बता दे कम्पनी का जून तिमाही में सलाना आधार पर 57% consolidated नेट प्रॉफिट बढ़ा हैं जो कि 1309 करोड़ हैं वही पिछले साल इसी तिमाही में कम्पनी का consolidated नेट प्रॉफिट 833 करोड़ था ।
वही bajaj finserv के revenue की बात करे तो कंपनी का रेवेन्यू सलाना आधार पर 14% उछाल के साथ 15888 करोड़ रहा वही पिछले साल यही रेवेन्यू 13949 करोड़ था ।
दोस्तो कम्पनी बोनस शेयर जारी करके कम्पनी में liquidity के साथ कम्पनी के valuation को कम करना चाहती हैं ।
अपने शेयरधारकों को reward के रुप में, वित्तीय सेवा कंपनी बजाज फिनसर्व ने गुरुवार को घोषणा की कि उसके बोर्ड ने इक्विटी शेयरों के subdivision के प्रस्ताव के साथ-साथ बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। इस घोषणा और कंपनी के Q1 result के बाद इसका स्टॉक बीएसई पर 10% चढ़ कर 14642.05 पर बन्द हुआ ।
आपको बता दे कम्पनी का जून तिमाही में सलाना आधार पर 57% consolidated नेट प्रॉफिट बढ़ा हैं जो कि 1309 करोड़ हैं वही पिछले साल इसी तिमाही में कम्पनी का consolidated नेट प्रॉफिट 833 करोड़ था ।
वही bajaj finserv के revenue की बात करे तो कंपनी का रेवेन्यू सलाना आधार पर 14% उछाल के साथ 15888 करोड़ रहा वही पिछले साल यही रेवेन्यू 13949 करोड़ था ।
दोस्तो कम्पनी बोनस शेयर जारी करके कम्पनी में liquidity के साथ कम्पनी के valuation को कम करना चाहती हैं ।
Vedanta Q1 result -
दोस्तों आज विदांता ने अपनी अप्रैल से जून तिमाही कबरिजल्ट का ऐलान कर दिया है अगर कम्पनी किस चीज की बात करें तो सालाना आधार पर 36% की बढ़ोतरी के साथ 38622 करोड़ रुपए रहा है जो कि पिछले वर्ष इसी तिमाही में 28412 करोड़ से ज्यादा है
वहीं कंपनी के नेट प्रॉफिट की बात करें तो कुल 9% की बढ़ोतरी के साथ इस तिमाही कंपनी का नेट प्रॉफिट 4421 करोड़ रहा जो कि पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में हुई 4224 करोड़ से ज्यादा है
आज वेदान्ता के शेयर 0.86% बढ़कर 245.50 पर बन्द हुआ ।
Dr reddys Q1 result -
दोस्तों डॉ रेड्डीज लैब्स ने वित्त वर्ष 2022 -23 का पहला तिमाही रिजल्ट का एलान कर दिया है इस तिमाही में कंपनी को 108% का consolidated नेट प्रॉफिट हुआ है जो कि 1188 करोड़ हैं वहीं पिछले वर्ष इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 571 करोड़ था । वहीं कम्पनी का पिछले जनवरी से मार्च तिमाही के consolidated net profit 87.5 करोड़ था
कंपनी के रेवन्यू की बात करें तो सलाना तौर पर dr reddys का revenue 6 प्रतिशत बढ़कर 5215 करोड़ हो गया हैं जो कि पिछले वर्ष 4919 करोड़ था । वहीं कम्पनी का पिछले जनवरी से मार्च तिमाही का revenue 5437 करोड़ था
आज reddys ka share 0.61% गिरकर 4260.05 ₹ पर बन्द हुआ ।
Paytm Share News Today
दोस्तों अगर भारत मे टेक स्टार्टअप का पोस्टर बॉय किसी कंपनी को कहा जाता हैं तो वह हैं Paytm .
दोस्तो आज कल paytm अपने ipo प्राइस से दो तिहाई निचे गिरकर 714 रुपये के आसपास ट्रेड कर रहा हैं ।
जिससे कम्पनी के निवेशकों को काफी नुकसान पहुंचा हैं और कम्पनी के निवेशकों के मन मे पैसा डूबने के डर बैठ गया हैं
इसलिए हाल ही में कंपनी के फाउंडर विजय शेखर शर्मा ने अपने निवेशकों से कहा है कि paytm इस वित्त वर्ष अच्छा ग्रोथ करेगी क्योंकि कंपनी के बोर्ड का पूरा फोकस अभी कम्पनी के financial growth पर लगा हुआ है ।
44 वर्ष के विजय शेखर शर्मा ने कहा कि digital payment company paytm इस साल के अंत तक 1 बिलियन डॉलर का रेवेन्यू पहली ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कंपनी बन जाएगी ।
One97 communication के नाम से जानी जाने वाली इस कंपनी का पूरा फोकस अभी ग्रोथ की तुलना में प्रॉफिट पर ज्यादा है
instagram :- https://www.instagram.com/stock_24x7/
FB page :- https://www.facebook.com/stocks24x7
Youtube Channel :-
https://youtube.com/channel/UCtwyk9Cw_-03A_-vGWxqS0w