नमस्कार दोस्तों मेरा नाम है संदीप और स्टॉक 24x7 स्वागत है आपका .
आज वीडियो में बात करेंगे घरेलू शेयर बाजार को ग्लोबली तौर पर कैसे संकेत मिल रहे हैं दोस्तों आज के बिजनेस में एशियाई बाजारों पर कमजोरी का संकेत दिख रहा है वहीं शुक्रवार को अमेरिका में बाजार गिरावट के साथ स्टॉक फ्यूचर्स भी कमजोर नजर आए .
डाऊ जोंस की बात करें तो Dow Jones में 137.61 अंकों या 0.43 % गिरावट रही aur यह 31899.29 के लेवल पर क्लोज हुआ ।
S&P 500 इंडेक्स में 0.93 % की कमजोरी देखने को मिली और यह 3,961.63 के लेवल पर क्लोज हुआ.
जबकि Nasdaq में 1.87 % की गिरावट रही और यह 11,834.11 के लेवल पर close हुआ.
अमेरिका में कमाई का मौका अभी तक नजर नहीं आ रहा है मार्केट सेंटीमेंट कमजोर नजर आ रहे हैं वहीं महंगाई और रेट बढ़ोतरी साइकिल ने मंदी की आशंका को और मजबूत कर दिया है
ब्रेंट क्रूड की बात करें तो वह $100 के ऊपर बना हुआ है इंटरनेशनल मार्केट में भी ब्रेंट क्रूड $103 प्रति बैरल हो चुका है जबकि अमेरिकी क्रूड $94 प्रति बैरल पर पहुंचा हुआ है यूएस में 10 साल की बॉन्ड यील्ड 275 परसेंटेज पर है एशियाई बाजार की बात करें तो एसजीएक्स निफ्टी में 0.37% गिरावट है जबकि निक्केई 225 में 0.78% कमजोरी नजर आ रही हैं
स्टेट टाइम्स में 0.66% की तेजी है हैंगसेंग में 0.70% गिरावट दिख रही है
ताइवान वेटेड की बात करें तो 0.30% की कमजोरी दिख रही है वही कॉस्पी में 0.19% की तेजी दिख रही है जबकि शंघाई कंपोजिट में 0.45% की गिरावट दिख रही है