30 जुलाई 2022 - 3 Stock से जुड़ी बड़ी खबर | Share Market latest news today in hindi | Stock 24x7 News
Table of Contents:-
1) Mahindra and Mahindra Share News
2)Bank Of Baroda Q1 Result
3) Utkarsh Small Finance Bank IPO
Utkarsh Small Finance Bank IPO
Utkarsh Small Finance Bank ने अपना आने वाले IPO के साइज में करीब 63% की कटौती करते हुए इस आईपीओ के पेपर सेबी में जमा किए । अब इस आईपीओ का साइज करीब 500 करोड़ का होगा । और इस आईपीओ में सिर्फ फ्रेश शेयर ही जारी होंगे ।
आपको बता दें कि इससे पहले 21 जुलाई 2021 को उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1350 करोड़ रुपए के IPO के लिए सेबी में अर्जी डाली थी .
जिसमें 750 करोड़ रुपए के फ्रेश शेयर और ₹600 का ऑफर फॉर सेल शेयर शामिल थे । लेकिन अब यह IPO का साइज 500 करोड़ हो गया हैं
हालांकि उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में आईपीओ के साइज को कम करने की वजह नहीं बताई हैं ।
लेकिन आपको बता दें कि आईपीओ के जरिए बैंक यह पैसा भविष्य की पूंजी के जरुरतों को पूरा करने के लिए और टियर 1 कैपिटल बेस में बढ़ोतरी करने के लिए करेगी ।
आपको बता दें कि 31 मार्च 2022 तक बैंक का टियर 1 कैपिटल बेस 1420.76 करोड़ रुपये था।
Utkarsh Small Finance Bank 2010 से कारोबार कर रही है और यह mainly उत्तरप्रदेश और बिहार में माइक्रो फाइनेंसिंग के कारोबार में है ।
Bank के पास मार्च 2022 तक कुल 686 बैंकिग आउटलेट थे इसके अलावा 22 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में बैंक के कुल 12,617 कर्मचारी हैं। इस समय बैंक के 27.70 फीसदी बैंकिंग आउटलेट ऐसे इलाकों में हैं जो की बैंकिंग सुविधा से वंचित ग्रामीण इलाकों में आते हैं।
BANK OF BARODA Q1 RESULT
देश की दिग्गज पीएसयु बैंक ,बैंक ऑफ बड़ौदा ने आज वित्त वर्ष 2022 की पहली तिमाही के रिजल्ट का ऐलान कर दिया है बैंक के बैड लोन में गिरावट के चलते बैंक का मुनाफा अप्रैल से जून 2022 में 79% बढ़कर 2168 करोड़ रुपए हो गया है जो कि 1 साल पहले इसी तिमाही में बैंक का मुनाफा स्टैंड ऑन बेसिस पर 1208 करोड़ रुपये था
वहीं अगर बैंक के टोटल इनकम की बात करें तो अप्रैल से जून 2022 में बैंक का टोटल इनकम 19915.83 करोड़ से बढ़कर 20119 करोड़ रुपए पहुंच गया है
वहीं ब्याज से होने आय सालाना आधार पर 17052.64 करोड़ से बढ़कर ₹18937 करोड़ पर पहुंच गई । वही गैर-इंटेरेस्ट इनकम भी 12 % बढ़कर 8,838 करोड़ रुपये हो गई और इसमें फीस से होने वाली का आय का सबसे अधिक योगदान रहा जिस कारण इसमें 15 % की बढ़ोतरी हुई.
कल सुक्रवार को इसका शेयर 0.77% गिरकर 116.25₹ पर बन्द हुआ ।